अनुराग त्रिवेदी उन्नाव
समाजवादी पार्टी का हसनगंज ब्लाक कार्यकर्ता सम्मेलन हसनगंज के एक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। जिसमें समाजवादी पार्टी के बूथ कार्यकर्ता सम्मलित हुये। सम्मेलन की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने की। सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के लिये आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुये सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं होगा यह चुनाव सत्य और झूठ का चुनाव होगा और हमारे समाजवादी बूथ कार्यकर्ता लोहिया जी, पं0 जनेश्वर मिश्र नेता मुलायम सिंह के आदर्शों व विचार धारा को गांव-गांव पहुंचाकर हमारी लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टण्डन को भारी मतों से चुनाव जिताने के लिये ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि आज यह कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं बल्कि कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन है और समाजवादी पार्टी के हमारे यह सिपाही भाजपा के लोगों द्वारा झूठ और असत्य को मुहतोड़ जवाब देंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि आपकी मेहनत ही हमारे नेता मुलायम सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लोकसभा प्रभारी पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी ताकत तो हमारे बूथ कार्यकर्ता हैं जिनके दम पर व हौसले से मुझसे जो भी बन पड़ता है वह अपने उन्नाव के लिये कर पाती हूं। पूर्व सांसद ने कहा कि यह हसरत मोहानी वह पावन धरती है जिसने ‘‘इंकलाब जिन्दाबाद’’ का नारा बुलंद कर देश में एक क्रान्ति खड़ी कर दी थी। आज उन्होंने हसरत मोहानी जो नमन करते हुये आप लोगों से आह्वान करती हूं कि आप अपने-अपने बूथ, ग्रामसभाओं व ब्लाक में इंकलाब जिन्दाबाद के नारे को याद करते हुये मोहान विधानसभा में इन झूठ व समाज में जहर घोलने वाली ताकतों के खिलाफ एक क्रान्ति खड़ी कर दीजिये। पूर्व सांसद ने कहा कि मेरी ताकत आप हैं और मैं आप सभी को अपना परिवार मानती हूं इसलिये मैं आपसे कोई झूठा वादा या आश्वासन नहीं करती लेकिन यह विश्वास जरूर दिला सकती हूं कि मुझसे जो भी हो सकता है वह अपने उन्नाव और अपने कार्यकर्ताओं के लिये पूरी ईमानदारी से करूंगी। पूर्व एम0एल0सी0 सुनील साजन ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज समाजवादियों को देखना होगा कि कैसे किसानों को अन्ना मवेशियों से बचाना है, कैसे बेरोजगारी से युवाओं के संघर्ष से बचाना है। उन्होंने कहा कि आज जो लोग भाजपा के साथ है मंहगाई उनके लिये भी उतनी ही है। अन्ना मवेशी खेत उनके भी चर जाते हैं जितने आप सबके लेकिन उनको यह बताया गया कि यदि तुम बेरोजगारी के खिलाफ, अन्ना मवेशी द्वारा खेत चरने, मंहगाई के खिलाफ बोलोगे तो तुम राष्ट्रभक्त नहीं कहलाओगे। सुनील साजन ने यह भी कहा कि आज अगर कोई बलात्कारी भाजपा की सदस्यता लेता है तो वह राष्ट्रभक्त हो जाता है जो भ्रष्टाचारी भाजपा की सदस्यता ले लेता है वह राष्ट्रभक्त हो जाता है। उन्होंने यही भी कहा आज ऐसे ही राष्ट्रभक्त आपको थाने और तहसीलों में मिलेंगे जो गरीबों की जेब में डाका डालने का काम करते है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी लोग जब राम राज्य की कल्पना करते है तो डा0 अम्बेडकर, महात्मा गांधी लोहिया जी आदर्शों के साथ खड़े होकर राम राज्य ला सकते है।अंत में उन्होंने कहा कि हमारी लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टण्डन जी तो चुनाव जीते या हारे हमेशा गरीबों, समाज के दबे कुचले लोगों के साथ खड़े होकर उनका साथ देंगी यदि संसद में ऐसे लोग संसद पहुंचेंगे तो उन्नाव के विकास को फिर एक नई दिशा मिलेगी। पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी ने भी सम्बोधित करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और हम सबको मिलकर एकजुट होकर अपनी प्रत्याशी को जिताकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिये अगर मेरे खून की जरूरत भी पडे़गी तो मैं हमेशा तैयार हूं लेकिन इस देश को व संविधान को बचाने की जिम्मेदारी आप युवाओं के कंधों पर है। पार्टी के लगभग 2 दर्जन लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनको जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने अंग वस्त्र पहनाकर सपा की सदस्यता ग्रहण करायी। सभा का संचालन सपा विधानसभा अध्यक्ष अशोक सिंह गुड्डू ने किया। सभा को मुख्यरूप से अनवर सिद्धीकी, ब्रजपाल यादव, डा0 हारिस किदवई, डा0 एस0के0 वर्मा, दीपक देवा, डा0 सूर्य नारायण यादव, राहुल यादव, तवस्सुर खान ने सम्बोधित किया।