अखिलेश तिवारी
चन्दौली । अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि आज दिनांक 30.09.2023 को जिला न्यायालय परिसर में स्थित तहसील सभागार में जनपद के समस्त पैरा विधिक स्वयं सेवकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी पैरा विधिक स्वयं सेवकों को माननीय उच्च न्यायालय, मा.
नालसा,मा.सालसा एवं शासन द्वारा निर्देशित स्वच्छता जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। अपर जिला न्यायाधीश ने बताया कि जनपद में 02 अक्टूबर(गांधी जयंती) से 08 अक्टूबर तक जिला सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और साथ ही साफ सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी संपादित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों में स्वच्छता से संबंधित प्रभात फेरी एवं स्वच्छता विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है।उन्होंने बताया कि जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मंडल द्वारा इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट निबंध एवं चित्रकला प्रविष्टियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उक्त सूचना ज्ञान प्रकाश शुक्ल, एडीजे/सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली द्वारा दी गई…!!