अनुराग त्रिवेदी
पुलिस दंपती ने गरीब बच्चों को उन्नाव भ्रमण करवाया। शैक्षिक भ्रमण से बच्चो में देश प्रेम की अलख जगा रहे पुलिस दंपती की अनूठी पहल
उन्नाव। बच्चों में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने के साथ शैक्षिक और ऐतिहासिक भ्रमण कराने के उद्देश्य से उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस दंपती अनूप मिश्रा अपूर्व (सब इंस्पेक्टर ) और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय मिश्रा (सब इंस्पेक्टर ) द्वारा बाल चौपाल के सहयोग से अनूठी पहल करते हुए काकोरी (लखनऊ) से बदरका (उन्नाव ) तक तिरंगा कलश यात्रा का आयोजन किया गया । पुलिस दंपती द्वारा नवाबगंज में बच्चों का स्वागत किया गया फिर उनके साथ बच्चों का 10 सदस्यीय भ्रमण दल ग्राम – बदरका पहुंचा जहां स्वंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद को याद करते हुए बच्चो ने स्मारक पर बनी आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की और जन्मस्थली की पुण्य माटी को नमन किया। बच्चों ने उस घर को भी देखा जहां आजाद जी का जन्म हुआ और उनकी माता रहा करती थीं। आजाद की माता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशी गढ़ी काकोरी ब्लॉक की प्रधान शिक्षिका प्रीति त्रिवेदी के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण दल में पूर्वी , विभा , प्रशांत , शुभ , विशाल , अनुज , प्रियांशु , आर्यन , आदर्श आदि शामिल रहे । आपको बता दे कि विगत 25 वर्षों से काकोरी के एक गांव से शुरुवात करके निरंतर गरीब बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निःस्वार्थ सेवा भाव से ज़रूरतमंद बच्चों की हरसंभव मदद करने वाले पुलिस दंपती अनूप मिश्रा अपूर्व ( सब इंस्पेक्टर ) और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय मिश्रा ( सब इंस्पेक्टर ) की पहल को बदरका निवासियों ने अत्यंत सराहा । एसआई अनूप मिश्रा ने बताया कि इस यात्रा में गरीब और जरूरतमंद बच्चो को शामिल किया गया है उनको ऐतिहासिक जन्मस्थली का भ्रमण करवाकर धरोहर के बारे में जानकारी देना है साथ ही शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढाना, व बच्चो केे उज्जवल भविष्य को संवारा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान कार्यक्रम में शहीद चन्द्र शेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के राजन शुक्ला तथा राजेश शुक्ला , प्रीति त्रिवेदी ( प्रमुख शिक्षिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशी गढ़ी काकोरी ब्लॉक ) , जिला केशरी कल्लू पहलवान ( ओम प्रकाश दीक्षित) बाल चौपाल संरक्षक पुलिस दंपती अनूप मिश्रा अपूर्व एवं उनकी पत्नी रीना पाण्डेय मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव प्रकाश अवस्थी (पूर्व प्रधान बदरका ) ने की। अनुराग अवस्थी (पूर्व सभासद व जिला उपाध्यक्ष भा ज पा ) , आंचल अवस्थी, अविरल अवस्थी आदि मौजूद रहे । शिवम तिवारी आजाद के संचालन में बच्चों का स्वागत अभिनंदन किया गया। सहजनी चौराहे पर लाला मोबाईल शाप के प्रो0 जितेंद्र शुक्ला (लाला) संतोष स्वीट हाउस, व अनुराग त्रिवेदी पत्रकार के नेतृत्व ने यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । यात्रा का स्वागत अभिनंदन करने के लिए आदर्श मिश्रा पत्रकार, अभिषेक तिवारी,संतोष स्वीट हाउस के प्रो0 सुरेंद्र गुप्ता , रनी गुप्ता, लाला भाई ,लाला मोबाइल शाप के प्रो0 जितेंद्र शुक्ला (लाला), प्रिंस सिंह, प्रतीक मिश्रा, भईयू, विशाल त्रिवेदी सहित आधा सैकड़ा लोग मौजुद रहे । यात्रा में शामिल बच्चों को माता कुसेहरी देवी मंदिर , पक्षी विहार ( कुसंभी , नवाबगंज ) , महर्षि वाल्मीकि आश्रम , लव कुश की जन्मस्थली , जानकी कुण्ड ( परियर ) , बाबा टीका दास हनुमान मंदिर (माखी ) , मंशा देवी मंदिर ( सफीपुर ) आदि प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर ले जाया गया और वहां की ऐतिहासिक , पौराणिक धरोहर संबंधित जानकारी दी गई । यात्रा के अंतिम पड़ाव सफीपुर कस्बा पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह ठाकुर (सदस्य – दूरसंचार सलाहकार समिति उन्नाव ,भारत सरकार) द्वारा तिरंगा कलश यात्रा में शामिल बच्चों और सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया गया और विदाई दी गई ।