लखनऊ। अगले कुछ माह में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल भी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए दिन रात एक किये हुए है। पश्चिम से लेकर पूवार्चंल तक संगठन की मजबूती के लिए ताबड़तोड़ बैठकें हो रही है। चुनाव लड़ने वाले नेताओं को क्षेत्र में जनता के बीच काम करने को कह दिया गया है। इस चुनावी तैयारी को लेकर भावी रणनीति तय करने के लिए आगामी 9 दिसम्बर को पार्टी मुखिया जयंत चौधरी लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें नई जिम्मेदारी भी सौपेंगे। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद नेता भी सक्रिय हो गए है। वह पश्चिमी यूपी के जाट बाहुल क्षेत्र एवं पूवार्चंल के कुछ क्षेत्रों में विधानसभा वार बैठकें कर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं। पार्टी पश्चिम की करीब 10 और पूवार्चंल की तीन चार सीटों पर मजबूती से लड़ने की तैयारी कर रही है। इस क्षेत्रों में कुछ नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी किया है। जिन्हें क्षेत्र में जनता के बीच संवाद करने को कहा गया है। बाद में इनकी जनता के बीच पकड़ का सर्वे कराके ही टिकट फायनल करेगी। यह सीटें बागपत, गाजियाबाद, मुजफफरनगर, मेरठ, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, फूलपुर, देवरिया सहित करीब दर्जन भर सीटें हैं। रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। दर्जन भर संसदीय क्षेत्रों में बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने के साथ ही जनता के बीच संवाद, बैठकें, कार्यकर्ता सम्मेलन जारी है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी जल्द आयोजित की जायेगी क्योंकि नई टीम घोषित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी 9 दिसम्बर को पार्टी की बड़ी बैठक लखनऊ में बुलायी गयी है जिसमें रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। इस दौरान संगठन के कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी। अनुपम मिश्र ने बताया कि सपा के साथ रालोद का गठबंधन बरकरार है।