सुल्तानपुर/करौदीकला। करौंदीकला ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार गौतम के खिलाफ अविश्वास, कुल 48 में से 36 बीडीसी सदस्य सामूहिक इस्तीफा देने पहुंचे ब्लाक। खंड विकास अधिकारी करौंदीकला ज्ञानेंद्र मिश्र की मौजूदगी में प्रमुख विनोद गौतम को सामूहिक इस्तीफा, प्रमुख मुदार्बाद के लिए सदन में नारे। पंचायत भवन में महिला एवं पुरुष बीडीसी सदस्य कर रहे गुस्से का इजहार। प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र पर भष्टाचार, बीडीसी सदस्यों से गाली गलौज करने, असलहा लगाकर डराने धमकाने और निधि के दुरुपयोग का इल्जाम।