पीडीडीयू । पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर एवं अन्य अधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ पीडीडीयू नगर में किया गया सायंकालीन पैदल गश्त। इस दौरान आमजन एवं व्यापारी बन्धुओं से संवाद कर समस्या एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में ली गई जानकारी व सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए प्रतिदिन की भांति सायंकालीन पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि चन्दौली पुलिस सुरक्षा, शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की सूचना से स्थानीय पुलिस को तत्काल अवगत कराने हेतु किया जा रहा प्रेरित।