चेन्नई। तमिलनाडु के मदूरै में बड़ा हादसा हुआ है। मदुरै में ट्रेन के कोच में भीषण अगा लग गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 20 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शनिवार तड़के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास बोडी लेन पर खड़ी एक पर्यटक ट्रेन में आग लग गई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कुछ यात्री गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे थे। इस वजह से ट्रेन के कोच में आग लगी। देखते ही देखते आग विकराल होती चली गई।