बिकास मिश्र
करौदीकला/सुल्तानपुर तीन बच्चों की मां सुबह 11 बजे दिन में समोधपुर बाजार जाने को कह कर घर से बाजार जाने को निकली काफी समय तक जब पत्नी वापस घर नहीं लौटी तो पती मोद्दन पुत्र प्रकाश खोज बीन करने पहुंचे समोधपुर बाजार में न मिलने पर पीड़ित पति फ़ोन पर जानकारी दी ससुराल और सुचना मिलते ही आनन-फानन में ससुराल वाले पहुंचे पुरा मामला करौदीकला थाना क्षेत्र के मेवपुर बरचौली का है पति का कहना है | एक बच्चे को लेकर बाजार गई लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल पीड़ित परिवार और ससुराल वाले पहुंचे करौदीकला थाने में पीड़ित परिवार दिए थाने में तहरीर तहरीर मिलने पर थाना अध्यक्ष मो० अकरम खान ने कहा दो दिन तक देख लो नहीं तो गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर होगी कार्यवाही परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल