अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव , श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज के द्वारा गोकुल बाबा प्रांगण में 16 तारीख से शिव महापुराण कथा एवं अन्नपूर्णा महायज्ञ का पूजन चल रहा गोकुल बाबा प्रांगण में भक्तो का दिखा जन सैलाब । कथा यजमान संतोष तिवारी एवं हरि प्रसाद साहू ने कथा को सपरिवार सहित सुना यज्ञ यजमान संतोष तिवारी वा हरि प्रसाद साहू ने बताया कि शिव महापुराण कथा चौथी बार संपन्न हो रही वहीं अन्नपूर्णा महायज्ञ की पहली बार हुई शुरूवात शिव भक्तों से गोकुल बाबा प्रांगण भरा हुआ दिखाई दिया भक्तो ने शिव महापुराण कथा को मन मुग्ध होकर सुना पूरा पंडाल भक्ति मय दिखा पंडाल की देखरेख एवम मंच की देखरेख मनीष सेंगर के द्वारा की जा रही है ।