अखिलेश तिवारी
बबुरी । ग्राम सभा चन्दाईत में बिना किसी सरकारी नोटीस के अधिग्रहण के नाम पर किसानो की जमीन औने पौने दाम मे लेने के विरोध में किसानों ने एक सभा का आयोजन किया और अपनी बात को पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के समक्ष रखा । नाराज किसानों ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के लिए दबाव बनाया जा रहा है जिसका मुआवजा भी सर्किल रेट पर नहीं दिया जा रहा है किसानों की जमीन की कीमत बिचौलिए तय करना चाहते है ।
वही किसानों की बात सुन पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि मैं किसानों के साथ खड़ा हूँ,
जो मार्केट रेट खेती की जमीन का है वो काफी महंगा हो गया है जब सरकार जमीन अधिग्रहण करती है तो सर्किल रेट का चार गुना देती है यहाँ की जमीन उद्योग के लिए है तो 10 लाख बिस्वा होना चाहिए सरकार पहले अपने सर्किल रेट को ठीक करें इसपर पुनः विचाफ करे उसके बाद किसानों की जमीन अधिग्रहण करें । सभा के दौरान धीरज सिंह , अनील सैनी, कृष्ण मुरार , अनील यादव रामचन्द्र यादव ,रामजनम यादव, बैरागी यादव , नन्दन यादव , श्याम नारायण यादव , अमरनाथ सोनकर सहित बहुत सारे किसान मौजूद रहे