अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । सनातन परिवार शुक्लागंज द्वारा आयोजित शंख वादन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में नगर के बच्चों ने भाग लिया और अपनी शंख बजाने की क्षमताओं से समस्त नगर का नाम रोशन किया । सनातन परिवार द्वारा आयोजित शंख वादन प्रतियोगिता शायद प्रदेश में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ भिनकीपुर आश्रम के पूज्य संत स्वामी रामस्वरूप शास्त्री ब्रह्मचारी ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन व वंदन कर प्रारंभ किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्षा कामोदी पांडे, सुशील शुक्ला बार एसोसिएशन पूर्व महामंत्री , सदर विधायक पंकज गुप्ता , कैप्टन राहुल तिवारी उन्नाव से आए पत्रकार अर्पित सिंह चौहान ,अमित मिश्रा कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के चेतन मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल थे। नगर में सभी सनातनी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चलकर हिस्सा लिया , शंख वादन की जोरदार गूंज से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।कार्यक्रम में कार्यक्रम में बच्चों को संग बजाते देखकर बड़े लोगों ने भी अपने-अपने घरों से शंख मंगा कर शंख वादन किया किया ।कार्यक्रम का आयोजन “*सनातन परिवार”शुक्लागंज उन्नाव द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनातन परिवार के प्रशांत अवस्थी, धीरेंद्र द्विवेदी, श्रीकांत पांडे, विनय सिंह बृजेश मिश्रा, अजय बाजपेई अमन बाजपेई, शिव किशोर गुप्ता,मोनू मिश्रा,सुमित द्विवेदी। सनातन परिवार ने सभी अतिथिगणों का स्वागत सम्मान किया,इस अवसर पर नगर के समाजसेवी कमल वर्मा की भी सम्मन किया गया।कार्यक्रम में नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया,सुभाष शुक्ला ,हरिशंकर अवस्थी,अजय चौबे सुधीश तिवारी,श्रीकांत मिश्रा ,गोविंद तिवारी, गुड्डू मिश्रा अंजनी अग्निहोत्री भरत तिवारी, सुधा यादव, दुर्गा तिवारी स्वास्तिक अवस्थी अनिकेत बाजपेई रसूलाबाद के अध्यक्ष वी एन या पूर्णिमा त्रिपाठी लाला बाजपेई आदि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम के प्रथम द्वितीय तृतीय,स्थान पर आए हुए बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी ब्रह्मचारी जी ने पुरस्कार देकर सभी को सम्मानित किया। समिति के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का भी स्मृति चिन्ह देकर सभी को सम्मानित किया गया। जन जन में आज सनातन परिवार के इस कार्यक्रम की चर्चा होती रही सभी लोगों ने शंख वादन की इस प्रतियोगिता की खुले मन से सराहना की।