जयपुर। जयपुर में 30 सितंबर और एक अक्तूबर को होने वाली मीटिंग में सभी पर्यवेक्षक सीनियर आॅब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि किस सीट से किस-किस का नाम निकल कर आ रहा है… मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा के उम्मीदवारों की सूची आने के बाद अब सबकी निगाहें राजस्थान पर टिकी हुई हैं। इस राज्य में भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं की है। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्तूबर के शुरूआती हफ्तों में दोनों पार्टी की पहली सूची जारी हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर में 30 सितंबर और एक अक्तूबर को होने वाली मीटिंग में सभी पर्यवेक्षक सीनियर आॅब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि किस सीट से किस-किस का नाम निकल कर आ रहा है। कौन जीतने वाला है, कौन हारने वाला है। इसके साथ ही जिन सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस की हार हुई, उनका पूरा ब्योरा भी होगा। इसमें बताया जाएगा कि किस वजह से पार्टी के उम्मीदवार हारे, ताकि इस बार वहां समीकरण सुधारकर पिछली गलतियों को नहीं दोहराया जाए।