नई दिल्ली। एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मलेशिया के बीच बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाजी शेफाली वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। 21 सिंतबर यानी गुरुवार को एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मलेशिया के बीच बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। बारिश के कारण ये मैच पहले 15-15 ओवर का रखा गया लेकिन दूसरी पारी के दौरान बारिश ने मैच रद्द करवा दिया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाजी शेफाली वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। 19 वर्षीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में फिफ्टी बनाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्होंने 39 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। शैफाली ने मुकाबले में ये मुकाम 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर हासिल किया। उन्होंने मलेशिया टीम की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। इससे पहले भी शेफाली ने टीम इंडिया के लिए कई ताबड़तोड़ पारी खेली।