अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने भीषण ठंड को देखते हुए जनपद भर के आवारा पशु व गोवंश का सहारा बनें हजारों गौवंश को ठंड से बचाने के लिए कंबल रजाई बोरा झूल बहना कर ठंड से बचाया संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा कि हर कोई ठिठुर रहा है गर्म कपड़ों में भी ठंड नहीं थम रही ऐसे में जिले में बनी अस्थायी गोशालाओं में रहने वाले गोवंश भी बेहाल हैं टीनशेड और तिरपाल के नीचे रह रहे गोवंश भी ठंड से ठिठुर रहे हैं कुछ तो ठंड लगने से बीमार भी हो गए हैं अंकित शुक्ला ने जिले में इन अस्थायी गोशालाओं की जांच पड़ताल की तो हकीकत अस्थायी गोशाला में प्रतिदिन सैकड़ों गोवंश ठंड से पीड़ित होकर मर रहे हैं ठंड से बचाने के लिए अंकित शुक्ला ने गोवंशों को सीमेंट की चादर वाले पक्के छह बरामदों में रखा और हवा ठंड रोकने के लिए रात में तिरपाल लगवाया और गोवंश को रंजाई कंबल से उन्हें ठंड से बचाया अंकित शुक्ला ने बताया कि जनपद व प्रदेश में सभी गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे और सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश को ठंड से बचाएंगे व उन्हें उपचार सुविधा देंगे अंकित शुक्ला ने बताया कि किसी भी गौशाला में ठंड से पीड़ित होकर गोवंश मरे तो उनकी खैर नहीं क्योंकि गौशालाओं के कर्मचारी से लगाकर अधिकारी तक अपनी जेब गर्म कर रहे हैं गोवंश की रक्षा नहीं कर रहे हैं आए दिन का आंकड़ा देखा जाए तो हर एक जनपद से हजारों की तादाद में गोवंश मर रहे हैं और अधिकारी अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं अंकित शुक्ला ने बताया कि अगर अधिकारी से काम नहीं हो पा रहा है तो हमारी टीम का भी सहयोग ले सकते हैं जिससे कि जो निस्वार्थ सेवा के लिए काम करेगी वह कुछ वर्षों में नहीं कर पाए वह कुछ माह में करके दिखा सकते हैं क्योंकि अधिकारियों के कर्मचारी को गोवंश की सेवा करनी नहीं आती उन्हें सिर्फ अपनी जेब गर्म करनी आती है अंकित शुक्ला ने बताया कि हर व्यक्ति समाज सेवा नहीं कर पाता समाज सेवा एक ऐसा कार्य जो ठंड गर्म बरसात में बंद नहीं होता वह मैं करके दिखा रहा हूं इस ठंड में जब लोग अपने घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं तब मैं रंजाई व कंबल वितरण कर रहे है गोवंश व लोगों की सेवा कर रहा हूं निस्वार्थ उन्हें कंबल रजाई वितरण कार्यक्रम करा रहा हूं क्योंकि मुझे एक सेवा करना आता है उसे कैसे करना है वह पता भी है अंकित शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भर मैं हमारी टीम है उसे 75 जनपदों में लगाकर आवारा गोवंश की सेवा में लगा चुका हूं और उन्हें ठंड से बचाने का काम कर रहा हूं संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया जनपद के विभिन्न जगह जगह पर आवारा गौवंश को बढ़ी ठंड के चलते गोवंश की संख्या अधिक होने के कारण गोवंश ठीक से बैठ नही पा रहे थे ऐसे में उनके नीचे पैरा बिछाकर ठंड से बचाया उन्होंने ने बताया कि घायल पशुओं का शीघ्र ही उपचार किया जाएगा पशुओं को ठंड से बचाने के लिए ठीक से देख रेख की जा रही है हैलोजन लाइट से दी जा रही है गर्मी गौशाला को ठंड में राहत देने के लिए कान्हा आश्रय स्थल में हैलोजन लाइट लगाई गई हैं। इनसे काफी गर्मी निकलती है। हवा से बचाव को तिरपाल लगाए गए हैं। गोवंश को ठंड से बचाने के लिए हैलोजन लाइट बहुत काम की साबित हो रही हैं इसके अलावा किसानों से भी गौशाला को पराली दान करने के लिए अपील की जा रही है इस मौके पर अश्वनी अंकुश मोहित गोपाल आदित्य अर्पित अमन आलोक यथार्थ दुबे सत्यम सिंह सत्येंद्र कुमार अन्य मौजूद रहे