लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेर्शानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को जनपद जालौन जायेगा। जनपद जालौन के सुदामा दीक्षित पूर्व ब्लाक प्रमुख/पूर्व जिला पंचायत सदस्य जिनकी इण्डियन आयल गैस गोदाम में कार्यरत चौकीदार ने संदेहात्मक रूप से अपने घर में आत्महत्या कर ली। मृत्यु के 3 दिन बाद सत्तापक्ष के एक नेता के दबाव में जबरन धारा 306 के अन्तर्गत सुदामा दीक्षित के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसके सम्बन्ध में प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग रखेंगे तथा जिला कारागार में सुदामा दीक्षित से भेंट करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल है सर्वश्री डा0 मनोज पाण्डेय विधायक/मुख्य सचेतक विधान मण्डल दल उ0प्र0, पंकज मलिक विधायक, विनोद चतुवेर्दी, विधायक, इं0 सचिन यादव विधायक, मुकेश वर्मा विधायक, गौरव रावत विधायक, मो0 अरमान खान विधायक, के0के0ओझा पूर्व विधायक, पंकज शर्मा पूर्व महासचिव प्रबुद्ध सभा एवं दीपराज गुर्जर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी जालौन शामिल है।