चन्दौली/दुल्हीपुर,निर्भया सेना (भारत) नई दिल्ली “आधी आबादी” महिलाओ को समर्पित सामाजिक संगठन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र “बाबा” सह सद्स्य रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशन में संजय शर्मा मंडल मिडिया प्रभारी वाराणसी के मध्यम से सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पडाव कैम्पस की मंजू बुधिया,डॉयरेक्टर और प्रियंका मुखर्जी,वाइस प्रिंसिपल, को इनके एकेडमीक कार्य कुशलता के लिए प्रदीप कुमार रावत निरीक्षक प्रभारी (रेलवे इंस्पेक्टर) द्वारा अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर आशीष सक्सेना (प्रधानाचार्य), विद्योत्मा सिंह,आर के सिंह, शरद चंद्र मिश्रा, सुनीता, बलबीर, सहित आरपीएफ के जवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन आशीष सक्सेना प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।