कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांकेर में चुनावी सभा करेंगे। इसको लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने पहले से तैयार कर ली है। पीएम के दौरे को लेकर जिले की सुरक्षा भी चाकचौबंद कर ली गई है। पहले चरण के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरे में तेजी आ रही है। सभी केंद्रीय नेताओं का आने-जाने का सिलसिला जारी है।पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार जब भ्रष्टाचार करती है तो सिर्फ राज्य का नुकसान नहीं होता, बल्कि हर परिवार का नुकसान होता है। आपका कोयला है, लेकिन आपको बिजली पर्याप्त मिलती नहीं। कांग्रेस के लोग आपके कोयले में भी कमीशन खा रहे हैं। बीते पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ के तेंदुपत्ता संग्राहकों को भी कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने जमकर लूटा है। पिछली भाजपा सरकार बहुत बड़ी मात्रा में तेंदुपत्ता की खरीद करती थी, ज्यादा बोनस देती थी, दूसरी सुविधाएं देती थी। कांग्रेस सरकार ने इन सब पर ब्रेक लगा दिया। ‘मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है। नौ साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं, क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है।’ मोदी को आपके स्वास्थ्य की और इलाज पर होने वाले खर्च की भी चिंता है। बस्तर से ही मैंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव-गांव अच्छे अस्पताल बनाने के अभियान की शुरूआत की थी। आज देश के लोगों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में भी तमाम ऐसे ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ बनाए गए हैं। कहा कि ‘आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस की सरकारें पूरे देश में रही हैं, ,लेकिन गरीब के घर शौचालय नहीं था, पानी की सुविधा नहीं थी, गैस कनेक्शन नहीं था और बैंक में खाता तक नहीं था। छत्तीसगढ़ में तो परिस्थतियां और भी विकट थी। ये काम भी आपके आशीर्वाद से मोदी ही कर रहा है।’