आदर्श मिश्रा
उन्नाव । रामलीला कमेटी जो इस रामकथा का आयोजन रामलीला मैदान में कर रही हैं उसके अध्यक्ष संजय राठी व कमेटी के संरक्षक नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी के नेतृत्व में रामकथा के पूर्व बड़े हनुमान मन्दिर से कथास्थल रामलीला मैदान तक कलश यात्रा आयोजित की जिसमें नगर के हजारों लोगों ने अपनी भागीदारी की। महिलाओं के विशाल समूह का नेतृत्व संजय राठी की पत्नी ममता राठी व हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एव म प्रभारी विमल द्विवेदी की पत्नी अनीता विमल द्विवेदी कर रही थी।यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।भगवान राम के रथ के साथ नगर के हजारों लोग शामिल रहे।इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी यात्रा में शामिल होकर भगवान राम का आशीर्वाद लिया।
ज्ञात हो कि सुविख्यात रामकथा वाचक प्रेममूर्ति प्रेमभूषण जी महाराज की कथा रामलीला मैदान में 29 नवम्बर से सांय 3 बजे से 7 बजे तक चलेगी और ये क्रम कथा 7 दिसंबर तक निर्बाध रूप से चलेगी।इस कथा में सभी नगर वासियों से शामिल होने की अपील संजय राठी व विमल द्विवेदी द्वारा की गईं हैं। इस अवसर पर धाम जिला कमेटी के संयोजक चल प्रकाश अवस्थी , अरविंद कमल,आरती यादव , प्रमोद शुक्ला, राजा गुप्ता, जगदीश माहेश्वरी ललित द्विवेदी, अखिलेश अवस्थी, इन्दु प्रकाश अवस्थी, नीतू सेंगर, दीपा त्रिपाठी,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।