अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव। कानपुर- लखनऊ हाईवे पर स्थित एक कालेज में यातायात पुलिस कि तरफ से यातायात नियमो का पालन करने हेतु “पुलिस की पाठशाला” को आयोजित किया गया। इस अभियान में सड़क सुरक्षा नियमों से संस्थान के सभी छात्र – छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर हो रहे हादसों से बचाव हेतु उपयोगी जानकारी देते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करे एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर लगाए। गाड़ी पर नंबर प्लेट सही तरह से लगी हो तथा ट्रैफिक लाइट का सही से पालन करे। वाहन चलाते समय जरुरी कागज साथ ले कर चले। गति पर सदैव नियंत्रण रखे। वाहन में क्षमता अनुसार ही बच्चे बिठाये तथा वाहन इस प्रकार खड़ा करे कि जाम कि स्थिति न बने। किसी भी वजह से सड़क पर ओवरटेक न करे एवं कोई दुर्घटना होने पर टोल फ्री नंबर 112 पर सूचना प्रदान करे। ट्रैफिक विभाग से यातायात प्रभारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने ट्रैफिक नियमों व ई चालान संबंधित विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई। इस दौरान डा पुष्पेंद्र जैन, विभागाध्यक्ष प्रगेस पांडे, सहित अन्य उपस्थित रहे।