बहराइच बहराइच के खुटेहना में हुए भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और हादसे में 13 गंभीर घायल हो गए। बहराइच के खुटेहना के पास बुधवार दोपहर-रोडवेज की अनुबन्धित बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा गोण्डा- बहराइच राजमार्ग पर खुटेहना बाजार में आर्यावर्त बैंक के सामने हुआ। बस में सवार लगभग 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो लोगों के बहुत गंभीर होने की बात बताई जा रही है। दोपहर के लगभग एक बजे गोण्डा से आ रही रोडवेज बस और बहराइच की तरफ से आ रही सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर हो गई। ट्रॉली के पिछले हिस्से की भीषण टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए। एसओ पयागपुर श्यामदेव चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही चौकी व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय बहराइच भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कर दिया गया है। ट्रैक्टर और बस चालक मौके से फरार हैं।