बाराबंकी। बाराबंकी शहर में आई बाढ़ और भीषण जलभराव से लगातार तीसरे दिन भी जनजीवन अस्त व्यस्त है। नगर पालिका क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख आबादी जलभराव झेल रही है। सैकड़ों परिवार सड़क किनारे और दुकान के बरामदे में आश्रय लिए हुए हैं। एनडीआरएफ द्वारा रातभर रेस्क्यू किया गया जो बुधवार को भी जारी है। दर्जनों मकान ऐसे हैं जिनमें लोग पिछले दो दिन से कैद हैं और पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। शहर से गुजरे जमुरिया नाले का जलस्तर कुछ कम हुआ है। छाया चौराहे समेत कुछ सड़कों से पानी कम हुआ है मगर मोहल्लों में अभी भी जल भराव है। छाया, घोसियाना, राजकमल रोड, पीरबटावन, सत्यप्रेमी नगर आदि की बाजारों में सैकड़ों दुकानों के अंदर पानी भरा होने के कारण कारोबार नहीं शुरू हुआ है। लोग इंतजार कर रहे हैं कि पानी घटे तो अपनी डूबी हुई गृहस्थी और दुकान का हाल लें। शहर से गुजरे लखनऊ अयोध्या हाईवे पर अभी भी यातायात बंद रखा गया है। पटेल तिराहे के पास स्थित जमुरिया नल का पुल भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। कमरिया बाग का पुल पानी में डूबने के बाद असुरक्षित हो गया है इसलिए यातायात बंद कर दिया गया है।