अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र शंकरपुर सराय में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सर्वेश लोधी पर हैंडपंप व नाली निर्माण कार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिसकी जांच ब्लाक स्तर पर एडीओ पंचायत विनोद वर्मा ने किया था और जांच में प्रधान को क्लीन चिट दे दी गई हैं जिससे ग्रामीणों में रोष था । जब ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो शिकायतकर्ता भूप शंकर एवं अन्य ग्रामीणों ने 9 जून 2023 को हलफनामा सहित जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्व दुबे से न्याय की गुहार लगाई थी जिस पर एक कमेटी बनाकर जांच का आदेश 17 जून को दिया गया था काफी समय बीतने के बाद भी जब जांच अधिकारी जांच करने नहीं आए तो शिकायत कर्ता भूप शंकर ने 21 अगस्त को उच्च न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई जिस पर आनन फानन में 25 अगस्त को शिकायत कर्ता को पत्र जारी कर एक सितम्बर को 12.30 बजे जांच का आश्वासन दिया गया था लेकिन जांच अधिकारियों के समय से न पहुंचने से शिकायतकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की जांच अधिकारी जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा एवम सहयोगी जूनियर इंजीनियर आर ई डी विकास खण्ड बिछिया जांच करने समय से न पहुंच कर शाम लगभग 4.30 बजे पहुंचकर जांच शुरू किया । वहीं शिकायतकर्ताओं व प्रधान के सहयोगियों से नोकझोक भी हुई ।वहीं जांच के सवालों के जवाब ग्राम प्रधान सर्वेश लोधी नही दे पाए। जब मीडिया ने जांच अधिकारियों से जांच के संबंध में पूंछा तो जांच अधिकारी कुलदीप मिश्रा पूरी जांच न होने व दोबारा जांच का हवाला दिया ।