अखिलेश तिवारी
चंदौली।यातायात निदेशक उत्तर प्रदेश व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में बुधवार को क्षेत्राधिकारी क्राइम आशुतोष के कुशल मार्गदर्शन व यातायात के प्रभारी टीएसआई लाल बहादुर पाण्डेय और हे0का0 यातायात सौरभ ओमप्रकाश के द्वारा एस0जी0 पब्लिक स्कूल थाना मुगलसराय में अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पुलिस की पाठशाला में क्षेत्राधिकारी क्राइम आशुतोष ने यातायात जागरूकता के अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रभारी टीएसआई लालबहादुर पाण्डेय ने समस्त छात्र छात्राओं व स्टाफ गण को यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने,ओवर स्पीड से चलने पर होने वाली दुर्घटना सहित अन्य बिन्दुओं पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। पुलिस की पाठशाला में प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी,समस्त स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।