लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना नवयुग कन्या महाविद्यालय द्वारा सप्तदिवसीय शिविर के छठवें दिवस का आरंभ योगाभ्यास के साथ किया गया जिसने महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी कोमल शर्मा ने सभी स्वयंसेविकाओं को विभिन्न प्रकार के आसनों की जानकारी दी। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि लेबर मिनिस्ट्री से अधिकारी श्री पंकज शर्मा जी रहे जिन्होंने स्वयंसेविकाओं को वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 की उपयोगिता की जानकारी दी तथा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के द्वारा किस तरीके से सरकारी कौशल विकास कार्यक्रम उपलब्ध है उनकी जानकारी दी। उन्होंने मार्केट रिसर्च की तकनीकों के बारे में स्वयंसेविकाओं को कार्यशाला के द्वारा प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महानगर सीमा जागरण मंच लखनऊ के अध्यक्ष एवं डायरेक्टर लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम नेशनल सर्विसेज स्कीम और एनसीसी यूनिवर्सिटी आॅफ लखनऊ एवं उच्च न्यायालय के एडवोकेट श्री ए के दीक्षित जी ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक लीगल जानकारियां बच्चों से साझा की जैसे कि एफ आई आर लिखना, इंडियन पीनल कोड, विभिन्न प्रकार के अपराधों की जानकारी एवं उनसे जुड़ी सजाओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी। प्रथम पद सामाजिक स्वावलंबन सेवा संस्थान की सचिव श्रीमती मंजू प्रकाश जी ने स्वयं सहायता समूह के बारे में छात्राओं से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया की किस तरह स्वयं सहायता समूह के द्वारा बचत करके स्वयं अपना कार्य शुरू किया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की महिला स्वरोजगार योजनाएं जैसे कि प्रधानमंत्री विश्वकमार्योजना, उज्जवला योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, मातृत्व वदन योजना आदि जो महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं उनकी जानकारी दी। उन्होंने बताया इन सभी योजनाओं द्वारा महिलाएं स्वयं को समर्थ एवं सक्षम बना सकती हैं और आत्मनिर्भर हो सकती है। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ किया गया जिसमें सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रतिमा घोष, डॉक्टर नेहा अग्रवाल, डॉक्टर श्वेता उपाध्याय धर एवं श्रीमती ऐश्वर्या सिंह उपस्थित रहे।