लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत दिनांक 9.11.23 को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी, सदस्य विधानपरिषद, श्रीमती श्वेता सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा उपस्थित रहें। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय, एवं स्मार्ट फोन वितरण नोडल अधिकारी प्रो सुषमा त्रिवेदी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बी ए ,बी ए सी ,बी काम एवं बी एड की 702 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह, उत्तरीय और पुष्प पौध से किया गया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो सुषमा त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि उमेश द्विवेदी ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए और संबोधित करते हुए कहा कि जब आदिकाल में पहिए का अविष्कार हुआ था तो दुनिया चलने लगी थी जब इंटरनेट का आया तब दुनिया दौड़ने लगीं और अब स्मार्टफोन हमारी आवश्यकता बन गया है । आज सरकार का नारा है पढ़ें बेटियां,बढ़े बेटियां और जब हमारी बेटियां बढ़ेगी तो? उन्हें तकनीक से जुड़ना होगा, आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का समय है आप सभी को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं। श्रीमती श्वेता सिंह ने कहा हमारी सरकार चाहती है कि आप मजबूत हों आने वाला समय प्रतियोगिता का है आपको जागरूक रहना है और आर्थिक रूप से महिलाओं को स्वतंत्र होना आवश्यक है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के डिजिटाइजेशन विजन के अंतर्गत आज स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तकनीक हमें सुगमता प्रदान करती है सरलता की ओर ले जाती है लेकिन इसका उचित प्रयोग आवश्यक है। आप दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़िए। प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने औपचारिक धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री ऋषभ मिश्रा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताएं और छात्राएं उपस्थित रहीं। स्मार्ट फोन वितरण टीम के सभी सदस्य डा अणिमा पांडे, डाआभा पाल, ऋषभ मिश्रा, श्वेता सूरी उपस्थित रहीं।