चन्दौली । पहले युवक ने धोखाधड़ी से दूसरे का पैसा अपने ऑनलाइन अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। जब इसका पता पीड़ित को चला और उसने पैसा मांगा तो युवक ने अपने अपहरण की कहानी रच डाली। मामला पुलिस के पास पंहुचा तो पुलिस ने सारे मामले से पर्दा उठा दिया। घटनाक्रम के मुताबिक थाना कन्दवा में दिनाँक 22.10.2023 को पंजीकृत मु0अं0स0 95/2023 धारा 364क/343 भा0द0वि से सम्बंधित अपहृत इशू पाण्डेय पुत्र स्व0 नरायन पाण्डेय निवासी ग्राम चारी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली को सर्विलांस टीम की लोकशन के आधार पर जमानिया स्टेशन से दिनाँक 23.10.2023 को समय करीब 08.00 बजे बरामद किया गया जो कि मु0अ0सं0 96/2023 धारा 419/420/406/506 भा0द0वि व 66 डी आई.टी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त है, अभियुक्त इशू पाण्डेय के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।