अनुराग त्रिवेदी
शुक्लागंज, उन्नाव। इन दिनों शुक्लागंज नगर वासियों की सबसे बड़ी समस्या अगर कोई है तो वो है रोज अपने अपने रोजगार पर निकलते समय कानपुर के लिए जाना और अपने कार्यालय अपने रोजगार पर समय से ना पहुंच पाना कारण सिर्फ एक है नवीन गंगापुल पर लगने वाला भीषण जाम। जिसमें ना जाने कितने बच्चों के भविष्य अंधकार में चले गए उनकी परीक्षाएं छूटने के कारण, कई बार बीमार व्यक्ति को इलाज ना मिल पाने तथा सही समय से अस्पताल ना पहुंच पाने के कारण कितनी जानें भी इस जाम ने ले ली। माजूदा समय में इस नवीन गंगापुल के बिल्कुल मध्य पर अतिभार होने वजह से बहुत बड़ा गड्ढा हो गया था जिसमें लोहे की पड़ी सरिया भी दिखाई देने लगी थी जिसकी फोटो जम कर प्रसारित हुई जिसको संज्ञान में लेकर सेतु निगम द्वारा इस गड्ढे को भर कर इसकी मरम्मत की गई थी। परंतु सेतु निगम के द्वारा घटिया कार्य करने की वजह से कुछ दिन बीतने पर ही यह गड्ढा पहले से और बड़ा तथा आकस्मिक दुर्घटनाओं की वजह बन गया। जिसकी फोटो फ़िर से नगर वासियों तथा कई समाजसेवी संस्थानों ने प्रसारित करना शुरू कर दिया तथा नगर और जनपद के जिम्मेदारों से जवाब मांगे जाने लगे और जिम्मेदारों की मौन स्थित सभी नगर वासियों को द्रवित करने लगी। कहते है ना हर वक्त किसी की मदद के भरोसे ही नहीं बैठना चाहिए क्योंकि आप स्वयं ही अपनी मदद कर सकते है ऐसा ही नगर गंगाघाट के एक समाजसेवी बीजेपी नेता सुरेंद्र गुप्ता ने कर दिखाया उन्होंने स्वयं ही अपनी स्कूटी में सीमेंट,कुछ मलवा तथा पानी लेकर नवीन पुल पर हुए गड्ढे की मरम्मत के लिए अकेले ही निकल पड़े और गड्ढे की मरम्मत करके उसको पुनः सामान्य स्थिति में कर दिया और सभी को ये संदेश भी दे दिया कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है बस दृण निश्चय होना चाहिए।
16 सितंबर दिन शनिवार पूरे नगर मे ही उनको सराहना मिलती रही और नगर में यह चर्चा का विषय बना रहा।