चन्दौली /दुल्हीपुर,जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में छात्र परिषद का पुर्नगठन किया गया |कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के अनेकानेक गतिविधियों का नेतृत्व करने हेतु छात्रों को नेतृत्व अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना था | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय सक्सेना,प्रोफेसर पूर्णिमा सक्सेना एवं विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद के स्वागत के साथ किया गया | इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय सक्सेना,प्रोफेसर पूर्णिमा सक्सेना एवं विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के समक्ष दीपप्रज्वल्लित के कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया | और जैपुरिया बैंड के बच्चों ने विद्यालय के जैपुरिया सॉंग के माध्यम से मुख्य कार्यक्रम को आगे बढ़ाया |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बच्चों को अपने प्रेरणात्मक विचारों से अभिसिंचित करते हुए कहा कि नेतृत्व करना एक क्रिया है ‘पद’ नहीं एक अच्छा लीडर वही है जो कुशल मार्ग दर्शक हो एक कुशल नेता स्वयं तो आगे बढ़ता ही है साथ ही साथ समूह को भी सकारात्मक माहौल में आगे बढाता है | मुख्य अतिथि अतिथि प्रोफेसर संजय सक्सेना ने भी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आत्मविश्वासी नेता सदैव त्रुटि रहित कार्य करते है और पारदर्शिता बनाए रखता है | यह एक नेता का महान लक्ष्य होता है और मुझे पूरा विश्वाश है कि आप सभी अपने कार्य-भार का वहन पूरी निष्ठा से करेंगे | नवनिर्वाचित छात्र – परिषद के सदस्यों का नाम व पद सूचि इस प्रकार है :- हेड ब्याय श्रीधर त्रिवेदी कक्षा 12, हेड गर्ल अनुष्का कक्षा 12 कल्चरल हेड वर्धनी सोनी कक्षा 12 वाइस हेड ब्याय प्रत्युष गोयल , वाईस हेड गर्ल प्रज्ञा रुंगटा, वाईस कल्चरल हेड वंशिका मिश्रा कक्षा ग्यारह , डिसीप्लिन हेड पूरब सिंह कक्षा 11, वाइस डिसीप्लिन हेड वैष्णवी मेहरोत्रा कक्षा 9 , असेंबली हेड पावनी गुप्ता कक्षा ग्यारह ,वाइस असेंबली हेड पलक मिश्रा कक्षा 9 ,स्पोर्ट्स कैप्टन सुधि त्रिपाठी कक्षा 11 वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन तान्या जैसवाल कक्षा 9 जूनियर हेड ब्याय पियूष , जुनियर हेड गर्ल गीत श्री , गेम चेंजर हाउस कैप्टन हमदास सैद कक्षा 11, गेम चेंजर वाइस कैप्टन शुभांशी यादव कक्षा 9, वेव राइडर कैप्टन अयाम कृष्ण चंद्रा कक्षा 11 वेव राइडर वाइस कैप्टन हंसिका जैसवाल कक्षा 9, गो गेटर अंश पाण्डेय कक्षा 9, ट्रेल ब्लेजर कैप्टन मो.फहद अली कक्षा 11,ट्रेल ब्लेजर वाइस कैप्टन दिव्यांश सिंह कक्षा 9 प्राक्टर ट्रेल ब्लेजर हेजल कक्षा 7 , एवं जोबिया निगार कक्षा 8 , प्रॉक्टर गेम चेंजेर आदित्य सिंह कक्षा 7, अनुष्का अग्रवाल कक्षा 8 , प्रॉक्टर वेव राइडर उद्धव बजाज कक्षा 7,एवं आरुषि बजाज कक्षा 8 प्रॉक्टर गेम चेंजेर कृतिका चौरिसिया कक्षा 7 एवं मान्या अग्रवाल कक्षा 8 | उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय सक्सेना प्रोफेसर पूर्णिमा सक्सेना विद्यालय के चेयरमैंन दीपक बजाज,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया, प्रधानचार्य आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी शिक्षक वृंद एवं बच्चों की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कार्यक्रम का संचालन तरनदीप सिंह बग्गा ने किया |