चन्दौली । अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में पशु तस्करी को रोकने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय से टीम गठित कर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मैजिक वाहन को रोक कर चेक किया गया तो मैजिक का चालक चेकिंग को देख वाहन को पीछे मुड़ाकर भागना चाहा कि तभी पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से दौड़ाकर घेर कर मैजिक को रोक लिया गया व चालक को हिरासत पुलिस में लिया गया । पीछे ढाले में देखा गया तो तीन राशि गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक बांधा गया था। सभी के गले में रस्सियां काफी तेज कसी हुयी थी। जिनको टीम के कर्मचारीगण के मदद से नीचे उतरवाया गया व अवमुक्त कराकर चारा पानी की व्यवस्था कराया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 315/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।