अनुराग त्रिवेदी उन्नाव
उन्नाव । राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने अपने सहयोगियो के साथ शहर के विभिन्न मोहल्लो में घर घर जाकर गाय के गोबर से बनें दीए भेंट किए और प्रधानमंत्री भारत सरकार एवंम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आगामी 22 जनवरी को 495 वर्ष बाद अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्म भूमि मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर इतिहास की विशालतम दीपावली मनाने के लिए घर घर दीप प्रज्वलन करके अभूतपूर्व दिवाली मनाने के लिए लोगों से अपील की । गाय के गोबर से बनें दीपक वितरण करने की शहर के शुरुआत दरोगा बाग सिविल लाईन मोहल्ले से की गई जहां अभियान संयोजक अंकित शुक्ला ने समाजिक सरोकार में अग्रणी एवंम उन्नाव पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और विजय सिंह चौहान शिक्षक को 101 दीप भेंट किए । सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद अध्यक्ष अंकित शुक्ला की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि प्राचीनकाल में मकानों की दीवारों और भूमि को गाय के गोबर से लीपा-पोता जाता था। लेकिन आज गोबर से दीए बनाने कि यह कला एक अनूठा प्रयोग है धार्मिक मान्यता के अनुसार गाय के गोबर में माता लक्ष्मी का वास होता है इसीलिए पूजा अनुष्ठान में भी इसका उपयोग किया जाता है ! गाय के गोबर से बनें दीपक जलाने से जहां एक और घर घर सुख समृद्धि आएगी वहीं दूसरी और गौ माता के प्रति अद्भुत प्रेम और उनकी सेवा का भाव जागृत होगा। इस मुहिम को दरोगा बाग, काशीराम कॉलोनी, पी डी नगर , मोती नगर आवास विकास कॉलोनी सहित कई मोहल्लो में चलाया गया और घर घर जाकर 100 से अधिक परिवारों को निःशुल्क दीपक भेंट किए गए । जनपद के कोने कोने मे दीप प्रज्वलन हेतु संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने समस्त उन्नाव वासियो से अपील कि हम सब मिलकर 22 जनवरी को घरों घरों मन्दिरों मन्दिरों सड़को चौराहो पर दीप जलाये और अभूतपूर्व दीवाली मनाए। इस मुहिम शिवांग वर्मा मोहित शामिल रहें ।