अखिलेश तिवारी
चन्दौली। हिनौता जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई संस्थान में रविवार को सत्र 2023 के फिटर व इलेक्ट्रीशियन के उत्तीर्ण प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने शील्ड देकर सम्मानित किया। और सभी छात्रों को अंकपत्र व प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रबंधक श्री तिवारी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों का आह्वान किया कि डिग्री लेकर घर न बैठे।कुछ न कुछ जरूर करते रहें। तभी आपकी डिग्री की सार्थकता होगी। आप कड़ी मेहनत व कुशलता से अपना परिवार गांव प्रदेश और राष्ट्र का नाम रौशन कर सकते हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसके पूर्व फिटर व इलेक्ट्रीशियन वर्कशाप में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। मंत्रोच्चार के बीच उप प्रधानाचार्य श्री नारायण त्रिपाठी ने विधिवत पूजन अर्चन की। इस मौके पर चंद्रजीत यादव, प्रदीप मौर्य, कमलेश कुमार, अखिलेश मौर्य, शिवम कुमार यादव हिमांशु कुमार सिंह,अनुराग शर्मा, दीपक कुमार यादव, अमन त्रिपाठी सहित गणमान्य नागरिक एवं छात्रगण मौजूद रहें।