अनुराग त्रिवेदी ब्यूरो चीफ उन्नाव
उन्नाव। राम कथा के प्रारंभ होने से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई यह कलस यात्रा कार्यक्रम स्थल ग्राम हफीजाबाद निकट पांडे पेट्रोल पंप सुतियातारा चौराहा निकट पाण्डेय गेस्ट हाउस से सुतियातारा भगवान भोलेनाथ के मंदिर तक पहुंची इस कलश यात्रा में सैकड़ो पुरुष महिलाएं शामिल हुई। गौरतलब हो कि अनंत श्री विभूति कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज राम कथा का रसपान भक्तों को करा रहे हैं राम कथा का समापन 22 जनवरी को होगा पांडे गेस्ट हाउस प्रांगण में शुरू हुई राम कथा। कथा वाचक महाराज जी ने बताया कि मानव जीवन मिलने पर अगर प्रभु का स्मरण नहीं किया गया तो आपका मानव जीवन व्यर्थ है। हम लोगों के पालनहार व विश्व रचयिता बारंबार प्रणाम व कोटी बन्दन करना चाहिए। कार्यक्रम में महाराज जी द्वारा बताया गया कि आने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है जिसको लेकर पूरे भारत ही नहीं विदेशों तक प्रभु राम जी की चर्चा हो रही है, हम सभी हिन्दुओं को 22 जनवरी को आपने आपने घरों में दीपक जलाना चाहिए है। कार्यक्रम में आयोजक कमलेश कुमार पांडेय राहुल पांडेय, सुधांशु पांडेय, मनीष पांडेय सहयोगी- विजय त्रिपाठी, प्रखर त्रिपाठी, अरुण विश्वकर्मा, अमन शुक्ला, पार्थ त्रिपाठी,अभिषेक त्रिपाठी,अमित सिंह, अधिकार, मोनू अवस्थी, विघ्नेश पांडेय आदि उपस्थित रहे !