लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया चीनी मिल ग्राउंड में आयोजित नारी शक्ति वंदन समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इससे देश के हर व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी होगी और उनके जीवन में खुशहाली आएगी। अबकी बार एनडीए चार सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। देवरियां में मुख्यमंत्री ने आज 679 करोड़ रुपए की 673 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि हम सभी के पूर्वजों ने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने का जो सपना देखा था, जो अब पूरा हो चुका है। कांग्रेस और सपा की सरकारें यह कार्य कभी नहीं करवा पाती। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का मतलब है कि विरासत के सम्मान के साथ प्रदेश और देश के विकास करना। उन्होंने कहा कि एक समय देवरिया की पहचान चीनी के कटोरे के तौर पर होती थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों की उपेक्षा के कारण देवरिया और कुशीनगर पिछड़ते चले गए। यहां की चीनी मिलें बंद हो गईं, पिछली सरकारों ने औने-पौने दाम पर उन्हें बेच दिया। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद पिपराइच और मुंडेरवा चीनी मिल को चलाने का कार्य किया। हमारी सरकार कुशीनगर में बन रहे कृषि विश्विद्यालय का एक कॉलेज देवरिया में शुरू करने जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में देवरिया में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 244000 परिवारों को शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत 195000 परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन, 1383 मजरों का विद्युतीकरण, 10 लाख 84 हजार लोगों के जनधन अकाउंट खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की पचास हजार किसानों की कर्ज माफी हुई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 6 लाख 71 हजार परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, तो 85000 घरौनी वितरित की गई हैं। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 17358 गरीबों को आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1389 गरीबों को आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 24000 गरीब परिवारों को आवास दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने ओडीओपी उत्पादों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया। साथ ही लाभार्थियों को आवास की चाभी, स्वीकृति पत्र, आयुष्मान कार्ड और छात्र एवं छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, ग्राम्य विकास की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा, विधायक सादर डॉ शलभ मणि त्रिपाठी सहित भारी संख्या पार्टी नेता भी मौजूद थे।
एक वोट से खत्म हुआ पांच सदी का इंतजार : सीएम
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में आज 2,134 करोड़ की 483 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमने बदलते हुए भारत को देखा है। भारत ने तकनीक के माध्यम से अपनी तकदीर को बदला है। भारत आज किसी के सामने झुकता नहीं और न तो अपने लक्ष्य से हटता है। ये आपके वोट की ही ताकत है कि पांच सदी का इंतजार खत्म हुआ और अयोध्या में भव्य श्रीराम लला का मंदिर बनकर तैयार हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत प्रदेश के 20 हजार किसानों को सोलर पम्प की स्थापना हेतु चयन पत्र वितरण का शुभारंभ और 60 करोड़ की लागत से 25 जनपदों के 49 विकासखंडों में किसान कल्याण केंद्रों का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि कुशीनगर में एयरपोर्ट होगा ये किसी ने नहीं सोचा था। मगर, आज यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित है। यहां मेडिकल कॉलेज का भी जल्द उद्घाटन होने जा रहा है। जब एक अच्छी सरकार चुनकर आती है तो समृद्धि के साथ साथ संस्कृति का संवर्धन भी करती है। जनपद में 9 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इसके अलावा 6 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि, 70 हजार से अधिक गरीबों को पीएम आवास प्रदान किये जा चुके हैं। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, सांसद सांसद विजय कुमार दुबे, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, विधायक विवेकानंद पांडेय, मोहन वर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे।
दुनिया हमारे शहरों से सीखे : योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर शहर की 482 करोड रुपये की 253 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए टेक्नोलॉजी को अपनाना आज बड़ी आवश्यकता है। खुद को टेक्नोलॉजी से जोडते हुए गोरखपुर ने सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल के साथ ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए नगर निगम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित किया है। साथ ही उन्होंने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का उद्घाटन कर 34 सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 8 वर्ष पूर्व ही कहा था कि शहरों के पास इसका एक मॉडल होना चाहिए। गोरखपुर ने सेफ सिटी के मामले में उत्कृष्ट कार्य किया है। यहां समाज के सभी वर्गों के सहयोग से हजारों कैमरे लग गए हैं। एक तिनका भी कहीं उठेगा तो पता चल जाएगा। उन्होनें कहा कि सरकार 50 साल की गारंटी वाली सड़के बनवा रही है। टाउनहॉल से होते हुए रेती रोड, गीता प्रेस तक तथा आर्यनगर धर्मशाला आदि क्षेत्रों की सड़के भी चौड़ी की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी गोड़धोइया नाला की वजह से आधा शहर चोक हो जाता था। आज उस नाला का रामगढ़ताल की तरह ऐसा कायाकल्प हो रहा है कि वहां लोग सेल्फी लेने जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि आज गोरखपुर के पास सबकुछ है। इसे संजोने और संवारने का काम नगर निगम का है। उन्होंने कहा कि हर जनप्रतिनिधि और आम नागरिक भी अगर संरक्षण के इस दायित्व से जुड़ जाएं तो यह शहर स्वच्छ सुंदर और स्मार्ट दिखेगा तथा यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। कार्यक्रम में सांसद रविकिशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री साल के सभी 365 दिन जनहित के कार्यों में ही व्यस्त रहते हैं। सांसद के रूप में उन्होंने जनता के लिए अनेक आंदोलन किए तो मुख्यमंत्री बनने के बाद सात साल से लगातार विकास और जन कल्याण ही उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, अंजू चौधरी, डॉ. सत्या पांडेय सहित कई नेता भी उपस्थित रहे।