डीडीयू । आरपीएफ कंट्रोल रूम डीडीयू द्वारा प्राप्त सूचना के बाद संख्या 03242 डाउन दानापुर स्पेशल गाड़ी के कोच संख्या B-5 का बर्थ संख्या 43 को आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण साथ मेरी सहेली टीम द्वारा अटेंड किया गया। जहां इस बर्थ पर यात्रा कर रही महिला यात्री ज्योति मिश्रा, उम्र 22 वर्ष पत्नी अनिल मिश्रा, निवासी- सिरसी, थाना-नानपुर, जिला-सीतामढ़ी, बिहार जो जुलालपट्टी से दानापुर की यात्रा पर है ने बताया कि उसको प्रसव पीड़ा हो रही है। उक्त महिला को आरपीएफ मेरी सहेली टीम की मदद से उसकी तथा उसके परिजनों की मर्जी के अनुरूप गाड़ी से उतारा गया। साथ ही इसकी सूचना से रेलवे डॉक्टर को अवगत कराया गया। सूचना पाकर लोको हॉस्पिटल के डॉक्टर आर बी सिंह मौके पर आए।जिनकी सलाह पर महिला के प्रसव की अग्रिम करवाई हेतु लोको हॉस्पिटल मेरी सहेली टीम के मदद से पहुंचाया गया। रेलवे अस्पताल में उक्त महिला यात्री ने एक स्वस्थ बच्चा को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। महिला के परिजन उसके साथ हॉस्पिटल में मौजूद है।मेरी सहेली टीम द्वारा किये गए मदद के प्रति परिजनों के द्वारा आभार प्रकट किया गया।