अखिलेश तिवारी
पीडीडीयू नगर । चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर मे फिसला पैर बाल बाल बची जान बताते चले दिनांक 06/09/23 को गाड़ी सख्या 13484 डाउन (नई दिल्ली- मालदा) फरक्का एक्सप्रेस डीडीयू जं के पीएफसंख्या-3 पर समय 20/42 बजे आई और समय 20/54 बजे आगमन उपरांत प्रस्थान के क्रम में एक ब्यक्ति गाड़ी के पिछला सामान्य कोच संख्या ER 217823/C में चढ़ते समय दरवाजे के हैंडल पकड़ने में फिसल गया जिससे वह पायदान और प्लेटफॉम के बीच में फंसकर घसीटाने लगा।मौके पर उपस्थित रे सु ब पोस्ट डीडीयू के सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह व अन्य स्टाफ एवं जीआरपी डीडीयू के स्टाफ द्वारा गार्ड को सूचित किया गया। साथ ही उक्त कोच के यात्रियों द्वारा भी एसीपी कर गाड़ी को रोका गया। जिसके बाद आरपीएफ द्वारा फंसे यात्री को निकालकर आरपीएफ पोस्ट पर लाकर प्राथमिक उपचार किया गया। पूछने पर उसने अपना नाम व पता प्रभात प्रकाश शाह, उर्म- 35 वर्ष ,पुत्र- शिवशंकर प्रसाद साह निवासी ग्राम- दीघा घाट, थाना +जिला-पटना , मोबाईल न0 8709212923 , टिकट न0 34987668 बताया गया | बाद इलाज वास्ते डिप्टी एसएस डीडीयू को सूचना देकर रेलवे डॉक्टर को बुलाया गया | लेकिन उक्त व्यक्ति अच्छा महसूस करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अब पूरी तरह ठीक हैं। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि उनको जीवन दान मिला है ।इसके लिए ईश्वर व उसके द्वारा भेजे गए दूत (आरपीएफ कर्मी)के आभारी हैं। बाद दूसरी गाड़ी में बैठकर वह अपने गंतव्य पटना के लिए चले गया |