अंबेडकरनगर। जलालपुर इलाके में जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस ने एक निजी गेस्ट हाउस पर छापा मारा। इस दौरान मौके से दो युवतियां व दो युवक एक दूसरे के साथ बैठे मिले। चारों युवक-युवतियों और गेस्ट हाउस संचालक को कोतवाली पर लाया गया। छानबीन के दौरान दोनों युगलों ने एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध की बात स्वीकार की।
वहीं, गेस्ट हाउस संचालन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिले। फिलहाल पुलिस ने गेस्ट हाउस मालिक पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को पत्र भेजा है। संचालक व दोनों युवकों का शांतिभंग में चालान किया है। साथ ही दोनाें युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जलालपुर के उसरहा मित्तूपुर बाजार के पास एक गेस्ट हाउस का संचालन पिछले कुछ समय से किया जा रहा है। यह गेस्ट हाउस आजमगढ़ के थाना पवई क्षेत्र के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है और इसका संचालन करने का जिम्मा नेवादा के संगम मौर्य के पास है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि इस गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार दोपहर बाद जलालपुर इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ यहां छापा मार दिया।
करीब 18 कमरे वाले इस गेस्ट हाउस के दो कमरों के एक-एक युवक-युवती बैठे मिले। पुलिस ने सभी युवक-युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की। वहीं, संचालक संगम से गेस्ट हाउस से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह उपलब्ध नहीं करा पाया।
इसके बाद पुलिस पांचों लोगों को कोतवाली लेकर आई। यहां दोनों युवतियों के परिजनों को बुलाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें सुपुर्दगी दे दी गई। वहीं, संचालक व दोनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में दोनों युगल बालिग मिले हैं। अन्य किसी आरोप की पुष्टि भी नहीं हुई है। गेस्ट हाउस व संचालक पर कार्रवाई एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है।