अनुराग त्रिवेदी उन्नाव
उन्नाव । आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से निराकरण, अनुश्रव एवं समन्वय हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 आयुक्त लखनऊ मण्डल, लखनऊ डा0 रोशन जैकब द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जनता दर्शन किया गया। जनता दर्शन में मण्डलायुक्त द्वारा राजस्व की 166, पुलिस की 50, विकास विभाग की 25, आपूर्ति की 09 विद्युत की 09 एवं अन्य विभागों की 57 सहित कुल 314 शिकायतों का अनुश्रवण किया गया जिनमें से 21 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए शेष शिकायतों को लेकर मण्डलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को 02 से 03 दिन में निस्तारित कराने के सख्त निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त ने बताया कि जन सामान्य की शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जनशिकायतों का निस्तारण शिकायतकर्ता से संबधित जनपद में ही किया जाए ताकि लोगों को अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए बिला वजह लखनऊ के चक्कर न लगाने पड़े इस उद्देश्य से मंडलीय जनता दर्शन को विकेंद्रीकृत कर जनपद स्तर पर जनता दर्शन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनता दर्शन में प्राप्त अधिकांश शिकायतें भूमि संबधी व आपसी लड़ाई-झगड़े की हैं। तहसील स्तर पर वरासत, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा व भूमि अभिलेखों/वादों से संबधित शिकायतें बहुतायत में देखने को मिलतीं हैं। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि इस तरह की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से कर दिया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले तहसील स्तर के अधिकारियों की जबावदेही भी सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से जन शिकायतों की समीक्षा करें तथा जनसामान्य की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए जिला स्तर पर ही ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण कराने का प्रयास करें। जनता दर्शन के दौरान विधायक मोहान बृजेश रावत द्वारा प्रतिभाग कर क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया। जनता दर्शन में डीएम अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम(वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।