पंडित दीनदयाल उपाध्याय ।जंक्शन पर यात्री सुरक्षा में मुस्तैद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बीते रविवार को गाड़ी संख्या 03383 गया- पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मेमू में यात्रारत एक वृद्ध ब्यक्ति को अचेत अवस्था पाया।जिसे आरपीएफ के सहयोग से उचित उपचार हेतु तुरंत लोको हॉस्पिटल डीडीयू भेजा गया। बाद प्राथमिक उपचार के उक्त बीमार वृद्ध व्यक्ति को उक्त अस्पताल के बेड संख्या 30 पर भर्ती किया गया जहां आरपीएफ व अस्पताल के कर्मियों के द्वारा उक्त बीमार ब्यक्ति का देखभाल की गई।जब उक्त वृद्ध ब्यक्ति को होश आया तो उन्होंने अपना नाम और पता नाम – शिवपूजन प्रजापति, पिता:- स्व0 सहदेव प्रजापति, निवासी – बहुती पोस्ट जगदीशपुर, थाना- बारुन, जिला औरंगाबाद(बिहार) बताया। इसके पश्चात उचित माध्यम से आरपीएफ द्वारा बीमार ब्यक्ति के परिजन से संपर्क किया गया।सूचना पाकर उक्त बीमार ब्यक्ति के भतीजे श्री शशि रंजन के आने पर शिवपूजन को उनके भतीजा के हवाले किया गया।
भतीजा के मुताबिक उक्त वृद्ध की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह बिना किसी को बताएं अपने घर से निकल गए थे।इस कड़ाके की ठंढ में बिना पर्याप्त गर्म कपड़े के ट्रेन से सफर करने की वजह से उन्हें ठंड लग गई थी और वह बीमार पड़ गए। आरपीएफ की पहल तथा देखभाल की वजह से वृद्ध की जान बच गई जिसके लिए वृद्ध के परिजन ने आरपीएफ का धन्यवाद किया