अनुराग त्रिवेदी उन्नाव
उन्नाव। नरसेवा – नारायण सेवा व हिन्दू जागरण मंच द्वारा गत वर्षो की भाँति इस वर्ष आगामी 25 दिसंबर को प्रस्तावित तुलसी पूजन दिवस – विशाल यात्रा के लिए नगर के मुख्य मार्ग गांधी नगर से आवास विकास कालोनी तक यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा महा जनसम्पर्क अभियान चलाकर व्यापारियों वा आमजनमानस सहित स्कूली बच्चो में तुलसी का पौधा व आमंत्रण पत्र देकर तुलसी पूजन दिवस – विशाल यात्रा के लिए आमंत्रित किया I
नरसेवा – नारायण सेवा व तुलसी पूजन दिवस विशाल यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने आमजनमानस व अभिभावको से आग्रह किया की क्रिसमस पर स्कूलों में होने वाले उत्सवों का बहिष्कार करे व उस दिन अपने बच्चो को स्कूल न भेजे व 25 दिसंबर को अपने बच्चो व परिवार के सदस्यों के साथ 25 दिसंबर को निकलने वाली तुलसी पूजन दिवस विशाल यात्रा में दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में पहुँच कर यात्रा को भव्यता व दिव्यता प्रदान कर गमले सहित तुलसी का पौधा निःशुल्क प्राप्त करे वा अपने अपने घरो में भी तुलसी पूजन करेI
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, महामंत्री विष्णु गुप्ता, आचार्य कमलेश बाजपेई ,योगेंद्र तिवारी, विकास सिंह सेंगर, एडवोकेट राघवेंद्र पांडेय ,मनीष अवस्थी ,अभिषेक तिवारी, धर्मेंद्र शुक्ल ,शुभम, शिवम् आज़ाद शैलेन्द्र त्रिवेदी ,नीरज कुमार ,अजय द्विवेदी सहित आधा सैकड़ा पदाधिकारियो द्वारा जनसम्पर्क कर यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का किया आग्रह I