सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने जुलाई अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर 2023 महीने के लिए ऑपरेशन, सिग्नलिंग एवं टेलिकॉम, मानवसंसाधन, हाउसकीपिंग एवं सुरक्षा विभागों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ-साथ ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार भी दिया। अगस्त महीने के लिए ऑपरेशन विभाग से श्री आंचल सिंह, ट्रेन ऑपरेटर को लंबे समय से ट्रेन संचालन में कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से काम करने के लिए पुरस्कार दिया गया। सितंबर 2023 के लिए सिग्नलिंग एवं टेलिकॉम विभाग से विनय कुमार ओझा, कनिष्ठ अभियंता वहीं अक्टूबर 2023 के लिए मानवसंसाधन विभाग से कनिष्का, एच.आर सहायक को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार द्वारा ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार दिया गया। यूपीएमआरसी के बेहद चर्चित लॉस्ट एंड फाउंड सेल से सुरक्षा विभाग के सिपाहियों को भी श्री सुशील कुमार ने जुलाई अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर 2023 महीने के लिए सम्मानित किया। जुलाई माह के लिए सुरक्षा गार्ड श्री प्रांशु को सम्मानित किया गया जिन्होंने मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर यात्री द्वारा भूला बैग कंट्रोलर को लौटाया जिसमें करीब 1 लाख रुपये नगद एवं अन्य करंसी थी। अगस्त के लिए सुपरवाइजर श्री प्रमोद पाल को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने यात्री का खोया बैग सुरक्षित वापस पाने में मदद की जिसमें करीब 5 लाख की ज्वैलरी एवं कैश था। सितंबर माह के लिए एस.एस.एफ आरक्षी अनुज कुमार को सम्मानित किया गया जिन्होंने चारबाग मेट्रो स्टेशन पर एक महिला को परिवार से मिलाने में मदद की। अक्टूबर माह के लिए सुरक्षा गार्ड श्री अनिल कुमार को पुरस्कार मिला जिन्होंने मेट्रो यात्री का 2.5 लाख रुपये से भरा बैग वापस सुरक्षित दिलाने में मदद की। यूपीएमआरसी ने परिचालन सेवाओं के शुरु होने के बाद से सुरक्षा पर खास ध्यान देने के साथ मेट्रो स्टेशन एवं ट्रेन की साफ-सफाई को भी प्राथमिकता दी है। लखनऊ एवं कानपुर मेट्रो को साफ–सुथरा रखने में हाउसकीपिंग स्टाफ का अहम योगदान रहता है। यूपीएमआरसी के एम.डी ने जुलाई के लिए श्री मोहित सिंह, सितंबर के लिए संजय एवं अक्टूबर के लिए सोनू को सम्मानित किया। वहीं अगस्त 2023 के लिए आई.टी कॉलेज के टॉम ऑपरेटर श्री अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। सुशील कुमार ने विजेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे इन पुरस्कारों को देने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि ये हमारी टीम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आप सभी लखनऊ मेट्रो के मजबूत स्तंभ हैं। यह आपका समर्पण और कड़ी मेहनत है जो यूपीएमआरसी को एक विश्व स्तरीय परिवहन सेवा प्रदाता बनाती है।