नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 415 दर्ज किया गया। वहीं, शुक्रवार के मुकाबले वायु सूचकांक में 53 अंक की गिरावट दर्ज की गई। शादीपुर व आनंद विहार समेत 25 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रही। सबुह से ही स्मॉग की चादर छाई नजर आई। राजधानी में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार है। हालांकि, वायु सूचकांक में कमी देखने को मिली। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 415 दर्ज किया गया। वहीं, शुक्रवार के मुकाबले वायु सूचकांक में 53 अंक की गिरावट दर्ज की गई। शादीपुर व आनंद विहार समेत 25 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में रही। सुबह से ही स्मॉग की चादर छाई नजर आई, दोपहर में धूप निकलने के बाद भी इससे कोई राहत नहीं मिली। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत व गले में खराश होने लगी है। दिल्ली में समग्र रूप से हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सर्वाधिक प्रदूषित रहा। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की गति कम होने, हवा में पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली का धुआं घुलने साथ स्थानीय कारक है जो प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को 25 इलाकों में गंभीर श्रेणी हवा दर्ज की गई। वहीं, 9 इलाकों में हवा बेहद खराब रही। इसमें शादीपुर में 475, अलीपुर व आनंद विहार में 473 एक्यूआई दर्ज किया गया। साथ ही, वजीरपुर में 460, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 452, पंजाबी बाग में 448 समेत कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी दर्ज किया गया। वहीं, आईटीओ में 387, डीटीयू में 383, नजफगढ़ में 393, जेएलएन में 398 समेत 9 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।