लखनऊ। सहकारिता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नया कीर्तिमान रच रहा है। उत्तर प्रदेश प्रथम पंक्ति में है योगी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के सहकारिता वि•ााग ने एक नई पहचान बनाई है। घाटे में चल रहा वि•ााग आज ये फायदे में है। यह बातें प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने आज जनपद शाहजहांपुर में सहकारी बैंक की प्रधान शाखा में सहकारी बैंक कर्मियों के साथ बैठक के दौरान कही । शाहजहांपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने जनपद के मुख्य शाखा के निमाणार्धीन •ावन व कार्यालय के स•ाी पटलो का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही यहां के गांधी •ावन में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन में •ाी वह शामिल हुए। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में अच्छी अच्छी योजनाएं लाई जा रही है । केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह निरंतर यह प्रयास कर रहे है की सहकारिता की अ•ाी इकाइयों को अधिक से अधिक मजबूत किया जाए । इसके लिए बैंको व इकाइयों को कंप्यूटराइज करने के साथ ही कार्य व्यवसाय को •ाी बड़ाया जा रहा है । अ•ाी तक जो समितियां खाद बीज तक ही सीमित थी उन पर आज नैनो यूरिया डीएपी के साथ साथ जन औषधि केंद्र •ाी संचालित किए जा रहे है । इसके अलावा अ•ाी सी एच सी के द्वारा खतौनी आय प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र के साथ अन्य सुविधाएं किसानो को उपलब्ध कराने जा रहे इसके साथ साथ शीघ्र ही इन पर आधार कार्ड •ाी बनने लगेंगे। उन्होंने बताया की सदस्यता अ•िायान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक 29 लाख से अधिक सदस्य बनाए गए और 70 करोड़ रुपए अंश पूंजी के रूप प्राप्त हुआ। इस अ•िायान में शाहजहांपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस जनपद ने अकेले 3 करोड़ 67 लाख रुपए की अंश पूंजी प्राप्त की है । जे पी एस राठौर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शाहजहांपुर को गन्दा शहर बता रहे है, लेकिन यह गंदगी उनकी ही फैलाई हुई है।
इसे साफ करने में समय लगेगा यदि वह अपने समय में सीवर लाइन जैसा प्रोजक्त लाते तो हमे क्यों करना पड़ता और जब कोई काम किया जाता है तो उससे पूर्व गंदगी तो फैलती है । एक वर्ष बाद हम जनता को नया शाहजहांपुर देने जा रहे है । इंडिया गंठबंधन को लेकर उन्होनें कहा कि मध्य प्रदेश में जिस तरीके की •ााषा प्रयोग किया जा रहा उससे सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है कि इस गठबंधन गांठ खुल गयी है। इस दौरान सहकारी बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा •ाी मौजूद रहे ।