बहराइच। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बुधवार को बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए मंगलवार को एक पिकअप वाहन पर जेनरेटर लादकर ले जा रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी टक्कर हो गई। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर मंगलवार देर रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस का जनरेटर लादकर ले जा रहे वाहन की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।
जबकि सात अन्य घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बुधवार को बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए मंगलवार को एक पिकअप वाहन पर जेनरेटर लादकर ले जा रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी टक्कर हो गई। सिंह के मुताबिक, इस हादसे में पिकअप वाहन के चालक अल्ताफ (26) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ले जाया गया, जहां शिवराजपुर निवासी मिथलेश (22) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सिंह के अनुसार, पिकअप वाहन में सवार सात घायलों को बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वाहनों की तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ। सिंह के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।