गोविंदमल गुप्ता
नियामताबाद।अलीनगर पुलिस ने दो अंर्तराज्यीय शराब तस्कर को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस टीम ने हेरिटेज वर्ल्ड स्कूल से सौ मीटर पहले वाहनों को रोककर जांच पड़ताल प्रारंभ किया। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन जिसमें शराब लदी है कुछ लोग बिहार तस्करी कर ले जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा जाम लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो BR44A6694 को चेक किया गया तो पिछे अवैध शराब लदी पायी गयी। जिसमे 20 पेटी शराब थीl जिसकी अनुमानित कीमत 280000 बताई जा रही है। तथा वाहन में दो अभियुक्त दिनेश पासवान पुत्र विशंभर पासवान, बजरंगी मुसहर पुत्र विश्वनाथ मुसहर निवासी घरबैर थाना दरियाव जिला रोहतास बिहार के रहने वाले बताए जाते हैं जो चालक व परिचालक के सीट पर बैठे थे को मौके से पकड़ लिया गया। इन लोगों के द्वारा बिहार प्रांत में लागू शराब बंदी का भरपूर फायदा उठाते हुये वाराणसी,मिर्जापुर,भदोही व चन्दौली जनपद की शराब की दुकानों से शराब खरीदकर तस्करी कर बिहार प्रांत में ले जाकर उंचे दामो पर बेचते है। यह अपराध संगठित होकर गिरोह के रुप में किया जाता है। थाना अलीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर, उपनिरीक्षक जावेद सिद्दीकी,चौकी प्रभारी जफरपुर, उप निरीक्षक गंगाधर मौर्य, हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार सिंह, कांस्टेबल अनुराग सिंह सम्मिलित रहे।