शिविर का शुभारंभ प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, प्राचार्य, नवयुग कन्या महाविद्यालय के द्वारा किया गया
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना द्विवेदी ने अपनी उपस्थिति से सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया तथा उनके कार्य की सराहना की
लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 23 सितंबर 2023 को नवयुग कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय व चतुर्थ इकाई के तत्वाधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया े जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय व चतुर्थ इकाई की सभी स्वयं सेविकाओं ने प्रांगण की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण करने में अद्वितीय प्रतिभा का परिचय दिया । शिविर का शुभारंभ प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, प्राचार्य, नवयुग कन्या महाविद्यालय, के द्वारा किया गया जिसमें सभी स्वयंसेविकाएं, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नेहा अग्रवाल, डॉक्टर प्रतिमा घोष, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना द्विवेदी तथा प्रथम सत्र की मुख्य अतिथि व प्रशिक्षिका श्रीमती ललिता पांडे जी उपस्थित रहीं सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ स्वयं सेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाकर किया गया। इसके पश्चात द्वितीय व चतुर्थ इकाई की स्वयं सेविकाओं के द्वारा प्रांगण की साफ सफाई की गई जिसमें सभी स्वयंसेविकाओं ने पूरे तन और मन से प्रतिभाग किया महाविद्यालय प्राचार्या द्वारा स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय को अपने घर की तरह ही हमेशा साफ सुथरा रखने का प्रण लिया। प्राचार्या जी ने अपनी उपस्थिति एवं प्रोत्साहन से सभी स्वयंसेविकाओं का मनोबल बढ़ाया तथा उनको स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ प्रांगण का महत्व समझाया । मुख्य प्रशिक्षक एवं अतिथि श्रीमती ललिता पांडे जी के द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं को पेंटिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने स्वयं भी कई स्थान पर अत्यंत ही सुंदर मनमोहक भारतीय कलाओं से पेंटिंग करके छात्राओं को पेंटिंग करना सिखाया तथा पूरे प्रांगण को एक नया प्रारूप दिया। उनके द्वारा बताई गई भारतीय परंपरा पेंटिंग्स के द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में पूरे उत्साह के साथ विभिन्न स्थानों पर सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई । वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना द्विवेदी ने अपनी उपस्थिति से सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया तथा उनके कार्य की सराहना की । शिविर के द्वितीय सत्र में अतिथि वक्ता के रूप में रसायन विज्ञान विभाग की डॉक्टर सुनीता सिंह व इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सेल , नवयुग कन्या महाविद्यालय की श्रीमती चंदन मौर्या जी उपस्थिति रही । श्रीमती चंदन मौर्य ने इंस्टिट्यूशन इनोवेशन सेल की तरफ से निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया । उन्होंने नीड आॅफ एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रस्तुति दी । डॉ सुनीता सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के विविध आयामों पर प्रकाश डाला गया तथा छात्राओं को प्रेरित किया गया कि छोटी-छोटी पहल करके किस प्रकार अपने आस पास के पर्यावरण को संरक्षित कर सकती हैं सतत विकास में पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी जानकारी साझा की। द्वितीय शिविर में श्रीमती ज्योति (सफाई कर्मी ),सुरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, अजय सिंह व देवेंद्र जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ सभी स्वयंसेविकाओं की मदद की और उनका उत्साह बढ़ाया। शिविर का समापन प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के द्वारा शपथ ग्रहण कराकर किया गया जिसमें उन्होंने सभी स्वयंसेविकाओं की एवं पूरी टीम के कार्यक्रम की सराहना की तथा इस शिविर को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य प्राप्ति की ओर एक अच्छा कदम बताया । शिविर का समापन वन्दे मातरम् गान के साथ किया गयो