लखनऊ। सीएम योगी के निर्देश पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चीफ मिनिस्टर आॅफिस, उत्तर प्रदेश के नाम से वॉट्सएप चैनल की शुरूआत की गई है। इस चैनल से जुड़ने वाले लोग आसानी से अपनी बात सीएम आॅफिस के समक्ष रख सकेंगे। प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए एक नई पहल की है। प्रदेश के नागरिक अब वॉट्सएप के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री आॅफिस के साथ संवाद कर सकेंगे। सीएम योगी के निर्देश पर लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए चीफ मिनिस्टर आॅफिस, उत्तर प्रदेश के नाम से वॉट्सएप चैनल की शुरूआत की गई है। इस चैनल से जुड़ने वाले लोग आसानी से अपनी बात सीएम आॅफिस के समक्ष रख सकेंगे। सोशल मीडिया पर सीएम आॅफिस उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडल से इस पहल की जानकारी दी गई। सीएम आॅफिस के आधिकारिक हैंडल @उटडाा्रूीवढ की ओर से लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए प्रदेश के 25 करोड़ नागरिक ‘एक परिवार’ हैं। मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ‘परिवार’ के प्रत्येक सदस्य की खुशहाली एवं समृद्धि हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। संवाद को लोकतंत्र की आत्मा मानने वाले मुख्यमंत्री जी के ‘उत्तर प्रदेश परिवार’ के प्रत्येक सदस्य से सहज संवाद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचार के सशक्त व सरल माध्यम वॉट्सएप का उपयोग करते हुए नाम से आधिकारिक वॉट्सएप चैनल शुरू किया गया है।