गोविंदमल मल गुप्ता
बबुरी। आंधी में पांडेपुर बाजार में डब्बू सब्जी वाले के बगल का पेड़ टूट गया तथा साथ ही ऊपर से गुजरा हुआ 11000 वोल्टेज का तार भी गिर गया। वहीं पास में मोमोज का दुकान लगाने वाला व्यक्ति भी पेड़ के चपेट में आगया और घायल हो गया । जिसे आस पास के लोगों द्वारा पास ही के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल व्यक्ति का नाम जागीर अली उम्र 40 वर्ष बबुरी निवासी है। रोड पे गिरे पेड़ से अवागमन बाधित हो गया जिसे ग्रामीणों की मदद से बीच रोड में पड़े पेड़ को हटाया गया। उसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया । ऐसे ही कई पेड़ बाजार में जर्जर स्थिति में हैं जो पूरी तरह से खतरे को दावत दे रहा ।