सूरापुर (सुल्तानपुर)। पौराणिक धर्मस्थली बिजेथुआ महाबीरन धाम से अब प्रयागराज और वाराणसी के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जाएगा। सरकारी जमीन मिलने पर यहां बस स्टेशन और यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार देर शाम इसकी घोषणा प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने की। वे बिजेथुआ महाबीरन धाम में महाआरती में शामिल होने आए थे। उन्होंने बीते दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व जब वे बजरंगबली का दर्शन करने आए थे तो उस समय स्थानीय लोगों ने कहा था कि आप विधायक बन जाएंगे। उन्हें पार्टी ने टिकट दिया और विधायक बन गए। विधायक बनने के बाद मैं फिर बजरंग बली के दरबार में मत्था टेकने पहुंचा तो लोगों ने कहा कि आप मंत्री बन जांगे। बजरंगबली की कृपा से मंत्री बनने के बाद बजरंग बली का दर्शन करके उनका आशीर्वाद लेने आया हूं। महाआरती में शामिल हुए। यहां पहुंचने पर उनका कादीपुर के भाजपा विधायक राजेश गौतम, आयोजक बृजेश सिंह व व्यवस्थापक राहुल सिंह बजरंग ने फूल-माला एवं हनुमान जी का चित्र भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रवण सुल्तानपुरी ने सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारंबार… से किया।
परिवहन राज्यमंत्री के आगमन तक भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर राहुल सिंह बजरंग, रितेश दुबे, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलेदार सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, विक्की वर्मा व जगदंबा प्रसाद उपाध्याय समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।