अखिलेश तिवारी
चन्दौली । जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के हमारे बीच के ही कुछ भाई-बहन कभी किन्हीं कारण व परिस्थितिवश समाज की मुख्य धारा से अलग गलत रास्ते को चुन नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे और अपने गलतियों की सजा काट आज जेल से बाहर हैं। सभी को सम्मानपूर्वक जीवन जीनें तथा शासन/प्रशासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर स्वयं तथा अपने परिवार सहित बाल/बच्चों के विकास शिक्षा-दिक्षा आदि पर ध्यान देते हुए गांव, देश व प्रदेश के प्रगति में योगदान देनें हेतु प्रेरित करने, उनमें आत्म विश्वास को बनाए रखने के लिए थाना नौगढ़ परिसर में आज दिनांक 29/08/2023 को चन्दौली पुलिस द्वारा बैंक आफ बड़ौदा के सहयोग/सामंजस्य से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ऐसे लोग जो कभी किन्हीं कारणों से अथवा भटक कर गलत रास्ते पर चलते हुए नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे और अब सजा काट कर वापस अपने परिवार में हैं। उनमें व उनके परिजनों में समाज की मुख्यधारा के साथ चलते हुए समाज और देश की विधि व्यवस्था के साथ कदम से कदम मिला अपने देश व प्रदेश के विकास में अपना सहयोग करें। सभी बहनों को रक्षा सूत्र, मिष्ठान, साड़ी व अन्य उपहार प्रदान किया गया तथा भाईयों को भी विभिन्न उपहार भेंट के रूप में प्रदान किए गए। सभी को विश्वास दिलाया गया कि चन्दौली पुलिस आप सबके साथ सदैव कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी है किसी भी प्रकार की समस्या, परेशानी या सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा अधिकारीगण को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार ने कहां कि शिक्षा विकाश व प्रगति की धुरि है इसलिए आप सभी अपनें बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें यदि किसी को भी कोई समस्या हो तो अवश्य बतायें। पुलिस सदैव आपके साथ है तथा हर सम्भव सहायता व सहयोग उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती, उप जिलाधिकारी, उप क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा वाराणसी क्षेत्र श्री राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, बैंक आफ बड़ौदा के अन्य अधिकारी, थाना प्रभारी नौगढ़/चकरघट्टा, सम्भ्रांत व काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।