लखनऊ। तहसील मोहनलालगंज में क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राय: यह देखा जा रहा है कि मार्गों पर आवारों पशु सड़क पर तथा गांवों में इधर-उधर घूमते पाये गये। इस सम्बन्ध में व्हाट्सग्रुप पर खबर प्रसारित की जा रही है। इन आवारा पशुओं से अक्सर सड़क दुर्घटनायें होती रहती है। विगत एक सप्ताह में आवार पशु के हमले के कारण दो लोगों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हो रही है। जबकि आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में रखने की व्यवस्था की गयी है। किन्तु आप लोगों द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने हेतु कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। अत: आप लोगों को निर्देशित किया जाता है कि अभियान चलाकर आवारा पशुओं को तत्काल पकड़कर गौशालाओं में भिजवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी। यदि आवारा पशुओं के कारण कोई भी जन हानि होती है। तो इसके लिये सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा ।